लखनऊ, 10 जनवरी 2026
आज कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना** द्वारा संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ में “स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक सुरक्षा” विषय पर एक विशाल स्वास्थ्य जागरूकता एवं निवारक स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक, एसजीपीजीआई, डॉ. आर. के. धीमान द्वारा किया गया, जिसकी गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ईएसआई, लखनऊ, डॉ. राजेश कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में,डॉ. गौरव तथा डॉ. देवेंद्र गुप्ता, सीएमएस के सक्रिय समन्वय से किया गया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम श्रम मंत्री अनिल राजभर प्रमुख सचिव, श्रम, एम. के. एस. सुंदरम तथा निदेशक, ईएसआई, सौम्या पांडेय के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।
अपने संबोधन में डॉ. राजेश कुमार, सीएमओ ईएसआई, लखनऊ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक सुरक्षा का अर्थ है—यह सुनिश्चित करना कि कोई भी नागरिक आर्थिक कारणों से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि ईएसआई योजना केवल बीमारी के बाद उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि निवारक स्वास्थ्य, शीघ्र निदान एवं स्वास्थ्य संवर्धन पर विशेष जोर देती है।
अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. आर. के. धीमान, निदेशक एसजीपीजीआई ने ईएसआई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोगात्मक कार्यक्रम जनस्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करते हैं और समुदाय की स्वास्थ्य सुरक्षा में सहभागिता बढ़ाते हैं।
शिविर की एक विशेष उपलब्धि रही किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ की सक्रिय भागीदारी, जिसके अंतर्गत मुख एवं दंत स्वास्थ्य जाँच सेवाएँ** प्रदान की गईं। यह शिविर डॉ. प्रमिला वर्मा** एवं डॉ. निशि सिंह के मार्गदर्शन में उनके जूनियर रेजिडेंट्स डॉ. प्रांजलि सिंह, डॉ. अनन्या कर्माकर, डॉ. गौरव और डॉ. अंशुमान राय द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों की जाँच की, मुख स्वच्छता परामर्श दिया तथा आवश्यकता अनुसार आगे के उपचार हेतु रेफर किया।
शिविर में ईएसआई के डॉक्टरों—**डॉ. आशा एवं डॉ. क्रांति (स्त्री रोग)**, **डॉ. अमित प्रकाश (मेडिसिन)** तथा **डॉ. सलाम अहमद (हड्डी रोग)** ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। इसके अतिरिक्त **डॉ. राकेश चक्रवर्ती (फिजीशियन)** एवं **डॉ. सुचेता नैथानी (आयुर्वेदिक चिकित्सक)** ने भी सेवाएँ देकर समग्र एवं एकीकृत स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ किया।
शिविर में **मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया, मोटापा, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, महिला स्वास्थ्य, हड्डी एवं जोड़ रोग, मुख स्वास्थ्य तथा जीवनशैली से संबंधित रोगों** की निःशुल्क जाँच की गई। साथ ही पोषण, शारीरिक गतिविधि, मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल सुरक्षा, मुख स्वच्छता एवं रोग निवारण पर विशेष सत्र आयोजित किए गए।
चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रतिभागियों को निम्न विषयों पर जागरूक किया गया:
* नियमित स्वास्थ्य जाँच का महत्व
* संतुलित आहार एवं स्वस्थ जीवनशैली
* जीवनशैली जनित रोगों की रोकथाम
* मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता
* व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा
* मुख स्वच्छता एवं दंत रोगों की रोकथाम
शिविर में बड़ी संख्या में बीमित श्रमिकों, उनके परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाएँ, परामर्श तथा आगे के उपचार हेतु रेफरल सेवाएँ प्रदान की गईं।
आयोजन अध्यक्ष **डॉ. हर्षवर्धन** ने सभी गणमान्य अतिथियों, चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ तथा ईएसआई अधिकारियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता एवं निवारक स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई, ताकि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रत्येक बीमित व्यक्ति एवं उसके परिवार तक पहुँच सकें।
