प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिकंदरपुर थाना अंतर्गत एक युवक सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करते हुए वायरल हुआ है। उस युवक को सिकन्दरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, विष्णु शंकर उर्फ गोलू निवासी सिकन्दरपुर ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर भगवान श्रीराम और भगवान परशुराम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को सिकंदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे मा0 न्यायालय भेजा गया है।आदि आप भी सोशल मीडिया,फेसबुक या इंस्टाग्राम पर किसी धर्म या जाति को लेकर अभद्र टिपण्णी करते हो तो, हो जाए सावधान।
