कर्नलगंज, गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत करुआ नचनी में घटी एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। बेटे की असामयिक मृत्यु का सदमा झेल रहे परिवार पर अब एक और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार अपने आठ वर्षीय बेटे की मौत से उबर भी नहीं पाया था कि अब 16 वर्षीय बेटी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, करुआ नचनी निवासी उमाशंकर गोस्वामी के आठ वर्षीय बेटे का कुछ समय पहले असामयिक निधन हो गया था। इस दुःख से परिवार अभी संभल भी नहीं पाया था कि बुधवार को उनकी बेटी मोहिनी गोस्वामी सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जाता है कि मोहिनी किसी कार्य से कर्नलगंज बाजार गई थी और शाम को घर लौटते समय जब वह नचनी के पास पहुँची, तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मोहिनी सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुँचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए गोण्डा जिला अस्पताल रेफर किया गया। मगर वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने गुरुवार को उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार, बेटी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। परिवार अब दोहरी विपत्ति में घिरा हुआ है — एक ओर बेटे की मौत का गहरा घाव, दूसरी ओर बेटी की जिंदगी के लिए संघर्ष। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुःख जताया है और प्रशासन से अपील की है कि तेज रफ्तार वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।