प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विद्या भारती, अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर, भोजपुर, बैरिया (बलिया) में "सप्तशक्ति संगम" का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्पण से हुआ। सरस्वती वंदना, अतिथि परिचय, पुस्तक प्रदर्शनी, स्तुति गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी विद्यालय से पुष्पा दीदी ने उपस्थिति दर्ज कराई तथा अध्य्क्षया के रूप में मनसा जी केसरी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यार्थियों ने राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर विशेष प्रस्तुतियाँ दीं। अतिथियों व माताओं का सम्मान, विशेष अतिथि व अध्यक्ष के प्रेरक उद्बोधन और सभी के संकल्प ने कार्यक्रम को सफल बनाया।अंत में धन्यवाद एवं शांति मंत्र के साथ "सप्तशक्ति संगम" का समापन किया गया। आयोजन में विद्यालय के अध्यक्ष, प्रधानाचार्य, आचार्या बहने संगीता जी, कंचन जी, निशा जी, प्रीति जी, प्रगति जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय उपस्थिति रही।
