राजकीय संप्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को स्टेशनरी कीट व व अन्य आवश्यक सामान किया वितरित
आज दिनांक 18.11. 2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार राजकीय संप्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर बालिकाओं व महिलाओं को पॉक्सो एक्ट व अन्य विधिक जानकारी प्रदान की गई।
एस एस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज की विधि छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से का कार्यक्रम उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को पाक्सो एक्ट व महिलाएं संबंधित अन्य कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा सभी बालिकाओं व महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शिक्षा और विधि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए समस्त बालिकाओं महिलाओं को स्टेशनरी कीट व अन्य आवश्यक सामान वितरित किया । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए बालिकाओं महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम उपस्थित मुख्य न्यायाधीश श्रीमती तृषा मिश्रा द्वारा बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य रिया सिंह व प्राची कुमारी व विधि छात्राओं ने समस्त बालिकाओं व महिलाओं से साक्षात्कार उनकी समस्याओं को सुना वह उनके समस्या का निस्तारण करते हुए उन्हें विधिक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज समस्त संप्रेषण गृह के अधीक्षका , रूबी मेराज व परा विधिक स्वयंसेवक इत्यादि उपस्थित थे ।
यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई
