भूमि विवाद में बीचबचाव करने पहुंचे दिव्यांग युवक की पिटाई से मौत, गांव में तनाव
कई पर हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की विधिक कार्रवाई
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर चौकी अन्तर्गत पतिसा ग्राम पंचायत के सलारपुरवा (सगरा) में शुक्रवार सुबह भूमि विवाद खूनी संघर्ष में तब बदल गया जब बीचबचाव करने पहुंचे एक दिव्यांग युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद पूरे गांव में मातम और तनाव का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना हबीबुल रहमान पुत्र इमाम और कासिम पुत्र सिकंदर के बीच खेत में जाल (नेट) लगाकर कब्जा करने के विवाद से शुरू हुई। शुक्रवार सुबह खेत में ही दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ती चली गई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान हबीबुल का 25 वर्षीय भतीजा अब्दुल मजीद पुत्र अनीश, जो दाहिने पैर से दिव्यांग था, बीचबचाव करने पहुंचा। इसी दौरान विपक्षी कासिम, फूलजहां, हफीजु, मन्नो, जलील, मुबारक, शबनम आदि ने मिलकर लाठी-डंडों से अब्दुल मजीद पर हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि पैर से दिव्यांग होने के कारण वह खुद को बचा भी नहीं सका और गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया, जहां डॉ. मोहम्मद मुदस्सिर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मां रफीका का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। घटना की सूचना पर अपराध निरीक्षक अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिव्यांग युवक की मौत से गांव में गहरा शोक और आक्रोश देखा जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
