सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 130.400 पर रविवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। पंजाब से बिहार जा रही आलू लदी कंटेनर ट्रक आगे चल रही ट्रक से टकराने के बाद एमबीसीबी तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गई।कंटेनर ट्रक को चला रहे गुरदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी मदोके थाना अजीतवाल जिला मोगा पंजाब को हादसे में मामूली चोटें आईं। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया।सूचना मिलते ही ईगल पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची,इसके बाद ईगल पेट्रोलिंग, जीआर पेट्रोलिंग,डायल 112 भी घटनास्थल पर पहुंच गए।सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी ने बताया कि आलू खाली करने के बाद कंटेनर को सीधा कर रवाना किया जाएगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 130.400 पर रविवार देर रात बड़ा हादसा टल गया।
Monday, November 03, 2025
0
Tags
