प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनियर स्थित गंगापुर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को शायं काल स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। इस कुश्ती दंगल में करीब 20 जोड़ी पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती दंगल में आशुतोष पहलवान मऊ ने भूलन मनियर को अभिजीत मिश्रा सरवां मऊ ने मंतोष रेवती को,गामा पहलवान खटंगी ने महेंद्र पहलवान लार को, देवानंद पहलवान मऊ ने सुजीत कुमार धसका को एवं आकाश पहलवान गोपाल नगर ने अशोक पहलवान धसका को पटकनी दिया। इसके अलावा अभिजीत मिश्रा सरवां मऊ एवं डब्लू अलावलपुर, देवानंद सरवां मऊ एवं रितेश बलिया,सुमेर यादव बलिया एवं राजेंद्र पिलूई,भोलू यादव खटंगी एवं डब्लू अलावलपुर, सनी गोपाल नगर व आशुतोष मऊ, उमेश गोपाल नगर व आंचल जगदरा, अनिल गोपाल नगर व राजेश दतहां,आंचल जगदरा व राजेश दतहां,अनिल गोपाल नगर व रौनक पिलूई,आयुष अलावलपुर व दया नट धसका,रोहित दियरा टुकड़ा नंबर दो वं प्रयाग सूर्यपुरा, शुभांशु मऊ व बिट्टू गोपाल नगर की कुश्ती बराबर पर रही। कुश्ती दंगल का उद्घाटन वीरेंद्र सिंह पत्रकार ने फीता काट कर किया। पारसनाथ तिवारी, दीपक तिवारी, चंदन सिंह, सोनू यादव, रामदेव यादव, गुलगुल तिवारी, संग्राम तिवारी, अजीत तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी सहित आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे। रेफरी की भूमिका में केदार पहलवान जगदरा एवं उद्घघोषक बिहारी पहलवान रहे।