प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिकंदरपुर थाना अंतर्गत यातायात सुरक्षा अधिकारी रुद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि शनिवार को दो प्यारी प्यारी बेटियां, दाहिने हाथ रोशनी कुमारी कक्षा-12, और बाएं हाथ किरन वर्मा कक्षा-12, मुझसे मिलने आईं, उनकी खुशी देख मेरा मन इतना प्रफुल्लित हुआ कि बरबस दो लाइनें बन गईं-"बेटियां संसार की अमानत हैं जमानत हैं करामत हैं।
बचा लो इनको वरना समझ लो कयामत ही कयामत है।।"