दिव्यागजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर
अभियान का उद्देश्य उन लोगों तक सहायता पहुँचाना हैं जो अब तक मुख्यधारा से दूर रहे हैं- डॉ0 अंकिता राज
समाज के सभी वर्ग इस पुनीत कार्य में करें सहयोग- डॉ0 अंकिता राज
प्रयागराज 16 अक्टूबर।
जिला आकांक्षा समिति एवं रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन के मध्य गुरूवार को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके अंतर्गत दोनों संस्थाएँ मिलकर निःशुल्क कृत्रिम अंग (Prosthetic Limbs) वितरण शिविर का आयोजन करेंगी। यह शिविर 16 एवं 17 नवम्बर 2025 को प्रयागराज में आयोजित होगा।
इस एमओयू का उद्देश्य जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजन को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराना है, ताकि वे पुनः आत्मनिर्भर बन सकें और गरिमापूर्ण जीवन जी सकें।
इस अवसर पर जिला आकांक्षा समिति की तरफ से डॉ0 अंकिता राज तथा रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन सीए विनय गोयल द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम, सतपाल गुलाटी, कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन तरुण सावला उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ0 अंकिता राज ने कहा कि “इस अभियान के माध्यम से हम उन लोगों तक सहायता पहुँचाना चाहते हैं जो अब तक मुख्यधारा से दूर रहे हैं। समाज के सभी वर्गों से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपेक्षा है।”
उन्होंने कहा कि इस सामाजिक पहल के अंतर्गत दोनों संस्थाएँ मिलकर एक सशक्त सामाजिक सहयोग एवं जनसेवा का मॉडल प्रस्तुत कर रही हैं। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक, तकनीकी विशेषज्ञ तथा कृत्रिम अंग निर्माण में दक्ष तकनीशियन उपस्थित रहेंगे, जो लाभार्थियों का माप लेकर तत्काल फिटिंग एवं परामर्श प्रदान करेंगे। लाभार्थियों को पुनर्वास एवं फॉलो-अप सहायता भी दी जाएगी। रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन सीए विनय गोयल ने बताया कि “यह प्रयास समाज में सहयोग, करुणा और संवेदनशीलता की भावना को सशक्त करेगा तथा प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध होगा।”