प्रयागराज: प्लास्टिक छोड़ो, प्रकृति जोड़ो विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं पीएम श्री राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज प्रयागराज में जिला गंगा समिति प्रयागराज के अंतर्गत विशेष अभियान के तहत -प्लास्टिक छोड़ो, प्रकृति जोड़ो विषय पर छात्रों के बीच जन जागरूकता, शपथ एवं क्विज कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीपीओ एशा सिंह शिक्षक लता , डॉ. अब्दुल कादिर, उप प्रधानाचार्य, श्री बंशराज, श्री राजेंद्र कुमार यादव, श्री कमल सिंह, श्री जगदीश नारायण द्विवेद व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे । डीपीओ एशा सिंह ने कहा वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण, प्लास्टिक कचरे और अपशिष्ट जल के कारण नदियों की पवित्रता प्रभावित हो रही है। नदियों को स्वच्छता और अविरलता तभी संभव है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति इसमें अपनी भूमिका निभाए।डॉ. अब्दुल कादिर ने कहा
नदियों की रक्षा करना, वास्तव में अपने भविष्य की रक्षा करना है। स्वच्छ नदी, स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का आधार है।
पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित करी जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम के समापन में सभी छात्रों ने गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया ।