प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) रसड़ा पुलिस इस समय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।जानकारी के अनुसार रसड़ा में शारदीय नवरात्र के शुभ मौके पर मेला का भव्य आयोजन किया गया है।जिसमे क्षेत्र के दूरदराज से पहुंचे मेलार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका रसड़ा पुलिस द्वारा विशेष ध्यान दी जा रही है। जानकारी मिली है कि रसड़ा पुलिस बारिश में भीग कर भी अपना ड्यूटी करते रहे। क्षेत्राधिकार आलोक गुप्ता जी ने बारिश मे माइक लेकर मेलार्थियों को सुरक्षित/ सावधान रह कर आवागमन करने का आदेश देते रहें। बरसात में फिसलन के कारण किसी प्रकार की घटना /दुर्घटना न हो इसका पूरी पुलिस टीम ध्यान देने में सक्रिय दिखाई पड़ी।लोगों ने इस कार्य के लिए रसड़ा पुलिस को साधुवाद दिया है।