प्रयागराज 16 अक्टूबर: मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को आयुक्त कार्यालय स्थित गाँधी सभागार में प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 29वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।
• वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रारूपित वित्तीय विवरणों को बोर्ड बैठक में अनुमोदित किया गया तथा मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी को नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया।
• बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चल रही प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मंडलायुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत जो भी प्रोजेक्ट हुए हैं उन्हें सस्टेनेबल रखने के लिए इन प्रोजेक्टों को रेवन्यू जेनेरेटिंग बनाने के आवश्यक प्रबंध करने के लिए कहा गया है।
• मण्डलायुक्त ने पीडीए द्वारा स्थापित बस शेल्टरों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा जिन बस शेल्टरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।
• बैठक में बोट क्लब स्थित फ़्लोटिंग रेस्टोरेंट एवं नौकायन सेवा, जिसने महाकुंभ 2025 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, के विस्तार का प्रस्ताव रखा गया है। उक्त परियोजना पूर्व में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही थी, इसके संचालन के विस्तार हेतु एक नवीन निविदा जारी की गई है, जिससे नगर में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध, गुणवत्ता के साथ तथा निर्धारित बजट के भीतर पूरी की जाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त श्री साई तेजा एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।