प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बैरिया मुरलीछपरा ब्लॉक अंतर्गत चांद दियर पंचायत भवन पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ममता देवी के प्रतिनिधि सुमेर यादव ने की।
प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश को जीवन में अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने यह भी कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के "जय जवान-जय किसान" के नारे और डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक समरसता के विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
