प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) नगरा थाना अंतर्गत नगर, नगरा बाजार स्थित हनुमान चौक के वरिष्ठ व्यापारी श्री धुरूप कसेरा जी के दुकान में दीपावली की रात पूजा अर्चना के दौरान दिया (दीपक) जलाया गया। जिस दिया कि लौ से अचानक आग लग गई। जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि लाखों रुपए की छति हुई।
