प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर कस्बे के वार्ड नंबर 11 एवं वार्ड नंबर 14 के बीच बंसी सेठ के घर से डफाली मोहल्ले तक जाने वाले मार्ग पर बने क्षतिग्रस्त नाले के ढक्कन पर लोगों ने मोमबत्ती जलाकर दीपावली मनाया। इस दीपावली कार्यक्रम का अगुवाई युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल के नेतृत्व में किया गया। इन लोगों का कहना है कि हम लोग इस सड़क पर दीपावली मना रहे हैं और दीप जला रहे हैं ताकि जो जिम्मेदार लोग हैं उनके दिलों में भी प्रकाश फैले, ताकि इस जर्जर सड़क को बनाने की पहल शुरू करें। गोपाल सहित अन्य लोगों ने कहा कि इस नाले को बने हुए चार माह हो गए। सड़क को 11 वर्षों के बाद बनाया गया था। लेकिन इस पर नाले का निर्माण कार्य करा दिया गया। सड़क जगह-जगह टूट गई। आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग चोटिल हो रहे हैं।o6 दिन बाद छठ पर्व है। इस क्षेत्र की महिलाएं पूजा करने इसी रास्ते जाएगी। उनको भी चोटिल होने की संभावना है। हम लोग दीपावली इसलिए मना रहे हैं की जिम्मेदार लोग इस सड़क को बनाने का जिम्मा लें। इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल सिंह,पूर्व सभासद अमरेंद्र सिंह, पूर्व सभासद दीपक सिंह सहित आदि लोग रहे। इस संदर्भ में पूछे जाने पर नगर पंचायत मनियर के ईओ संदीप सिंह ने कहा कि जल्द ही पैसा आ जाने के बाद सड़क का निर्माण कार्य कर दिया जाएगा।
