प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम परती निवासी वीरेंद्र यादव (48 वर्ष) के दुखद निधन पर परिवार में दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरिया थाना अंतर्गत ग्राम परति निवासी (48 वर्षीय) वीरेंद्र यादव O2 अक्टूबर को स्नान करने के लिए दुबे छपरा स्थित नदी घाट पर गए थे।शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें इधर उधर खोजना,पूछना शुरू कर दिया।जब कही पता नहीं चला तब एन डी आर एफ टिम को सूचित किया गया। O3 अक्टूबर को एन डी आर एफ टिम ने वीरेंद्र यादव का शव नदी से बरामद किया।
क्षेत्र के लोगों में वीरेंद्र यादव के दुखद निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। इस खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।