प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सुखपुरा थाना अंतर्गत आसन गांव के मोड़ पर रोडवेज बस और पिकअप में टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर लगभग दो,ढाई बजे बलिया से रोडवेज बस सिकंदरपुर के लिए जा रही थी कि ग्राम आसन मोड पर सिकंदरपुर से बलिया आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने रोडवेज बस को जोरदार टक्टर मार दिया। जिससे रोडवेज बस ड्राइवर को मामूली खरोच आई,वह बाल बाल बचा,किन्तु ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर बैठी दो महिला घायल हो गई।जिसमे एक महिला की गंभीर स्थिति देख सुखपुरा पुलिस द्वारा अविलंब जिला अस्पताल उपचार हेतु पहुंचे गया।