प्रयागराज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाये जाने हेतु खाद्य पदार्थों की लगातार सैम्पलिंग के दिए निर्देश
औषधि निरीक्षक को कोल्ड ड्रिफ कफ सिरप पर विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश
दीपावली पर्व के दृष्टिगत खाद्य पदार्थ पर रखें विशेष निगरानी-जिलाधिकारी
प्रयागराज 16 अक्टूबर।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहायक आयुक्त द्वितीय द्वारा पिछली बैठक की कृतकार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कैंटीनों, जनपद में संचालित सभी कोल्ड स्टोरेज के साथ जनपद के सभी कोटेदारों को लाइसेंस पंजीकरण से आच्छादित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रयागराज में संचालित सभी शराब प्रतिष्ठानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को लाइसेंस से आच्छादित करने का निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मानकों के विपरीत पाये गये नमूनों के विरूद्ध माह सितम्बर तक दायर किए गए वादों के बारे में जानकारी लेते हुए न्यायालय में लम्बित वादों का शीघ्रता से निस्तारण के निर्देश दिए है। उन्होंने जनपद में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में संचालित छात्रावासों में स्थापित कैंटीन, हॉस्पिटल्स, पीजी, आश्रम पद्धति विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों एवं जिन स्थानों पर खाने की पैकिंग की जाती है, वहां पर मानकों के अनुपालन हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण कर निगरानी रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाये जाने हेतु लगातार खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर मिलावटी खाद्य सामग्री पायी जाती है, तो उसे तुरंत नष्ट कराया जाये। उन्होंने औषधि निरीक्षक को कोल्ड ड्रिफ कफ सिरप पर विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग को दीपावली पर्व के दृष्टिगत खाद्य पदार्थ पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा है। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट श्री विनोद कुमार सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय श्री सुशील कुमार सिंह अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।