प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विद्युत उप केंद्र सिकंदरपुर ,खेजुरी फीडर अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर में हाइटेंशन तार पर बैठे पंछियों के साथ साथ किसानों का जीवन खतरे में है। ग्राम सभा चंदायर निवासी पशु पक्षी प्रेमी/ युवा समाजसेवी-मंजय कुमार राजभर ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि मोहन राम और शिवशंकर वर्मा के खेत में गड़े 11000 वोल्टेज हाइटेंशन विद्युत खंभे पर एंगल नहीं लगा है। जिस कारण तारों का गैप कम होने से कौवों या अन्य भारी पक्षियों के तारों पर बैठने से तार एक दूसरे तार से टकरा जाते हैं और विद्युत प्रवाह के कारण स्पर्शाघात से कई पक्षियों को जान गवानी पड़ रही है। मंजय ने बताया कि पिछले कई दिनों से मोहन राम और शिवशंकर वर्मा के खेत के मध्य स्थित गंगासागर शर्मा के खेत के ऊपर से जा रहे हाइटेंशन विद्युत तार पर स्पर्शाघात के कारण अनेकों कौवों को मृत अवस्था मे लटकते देखा गया है। वहीं नीचे खेत में अनेकों कौवों को मृत अवस्था में पाया गया है। जिसकी सूचना सिकंदरपुर विद्युत विभाग के जे ई को दोनों विद्युत खंभे पर एंगल लगाने संबंधित जानकारी दूरभाष के माध्यम से दे दी गई है। किंतु हफ्तों बीतने के बाद भी संबंधित विभाग के कर्मचारियों का ध्यान इस ओर नहीं दिया जा रहा है। जबकि कुछ माह बीते इसी हाइटेंशन तार के अचानक टूट कर खेत में गिरने के कारण किसानों में अफरातफरी मची थी। खेत स्वामियों ने अतिशीघ्र दोनों विद्युत खंभे पर एंगल लगाने की गुहार विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारी से की है ताकि आए दिन कोई भीषण दुर्घटना से बचा जा सकें।
