गोण्डा में अवैध रूप से संचालित हास्पिटल में एक के बाद एक दो मासूमों की मौत।
बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे प्राईवेट हास्पिटल में हुई मौत।
महिला अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप।
डॉक्टर खुद के अस्पताल में चला रहा था NICU
डाक्टर जिला अस्पताल से भगाकर अपने यहां करता था भर्ती।
हंगामे के बाद डॉक्टर, स्टाफ सभी लोग फरार।
डिप्टी सीएमओ ने खुद मौके पर पहुंचकर जड़ा ताला।
अब होगी अस्पताल के सील होने की कार्रवाई।
बड़गांव के सतईपुरवा निवासी मोहित व कटरा बाजार के कोटिया मदारा के विनय सिंह के बच्चे की मौत।
पीड़ित परिवारों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार।
बीजेपी कार्यालय के पास संचालित हो रहा था अवैध नर्सिंग होम।
पैसे की भूंख ने निगल ली दो मासूमों की जान।
जानकीनगर में अवैध संचालित अस्पताल में दो नवजातों की मौत।
नवजात की मां व उनके परिजनों के करुण क्रंदन से दिल कांप गया।
लोगों के मुंह से बस एक ही पुकार हे भगवान ऐसे लालची लोगों को ऐसी सजा दो जिसे देखकर दूसरे लोग सबक लें।
सवाल है कि स्वास्थ्य व प्रशासनिक महकमा आखिर क्या कर रहा है? सरकार को बदनाम करने पर अधिकारी क्यों तुले हैं?