प्रयागराज: राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 222148 वादो का रिकार्ड निस्तारण किया गया
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज: राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 222148 वादो का रिकार्ड निस्तारण किया गया

 


राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन

 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.09.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वाधान में जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसीलो में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10 बजे माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, प्रयागराज डा0 बाल मुकुन्द द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। 

राष्ट्रीय लोक अदालत मे कुल 222148 वादो का निस्तारण किया गया। फौजदारी के कुल 13338 वादों का निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 89 वादो का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। श्री बाल मुकुन्द प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय द्वारा कुल 37 वादो का निस्तारण किया गया । परिवार न्यायालय द्वारा 12 जोड़ो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर एक साथ रहने के लिए समझौता किया गया और एक दूसरे को माला पहना कर मिठाई खिलाई गई। मोटर  दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी उत्तरी श्री राम कुशल द्वारा 304 वादो का निस्तारण किया  गया। मोटर  दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी दक्षिणी श्री प्रदीप सिंह द्वारा 131 वादो का निस्तारण किया गया। श्री रामकेश, पीठासीन अधिकारी, कमर्शियल कोर्ट द्वारा कुल 03   वादो का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण द्वारा कुल 09 वादों का निस्तारण किया गया। श्री परवेज अख्तर, अपर जनपद न्यायाधीश, ई0सी0 एक्ट के द्वारा विधुत के 528 मामलो का निस्तारण किया गया ।  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती त्रिशा मिश्रा के द्वारा 5717  वाद, श्री विनय कुमार जायसवाल , रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा 2360  वाद, श्रीमती दीक्षा श्री वर्चुअल कोर्ट, ट्रैफिक के द्वारा कुल 1624   प्री-लिटिगेशन वाद निस्तारित किये गये। राजस्व न्यायालयो के द्वारा कुल 125000  वादो का निस्तारण किया गया, बैंक के प्री-लिटिगेशन के 1872  मामले निस्तारित किये गये। श्री रविकान्त-द्वितीय, नोडल अधिकारी/एडीजे, लोक अदालत के निर्देशन में समस्त विभागो से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।


यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम, सचिव/एडीजे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा दी गयी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies