प्रयागराज: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दशहरा एवं दुर्गा पूजा की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दशहरा एवं दुर्गा पूजा की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

 

प्रयागराज: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दशहरा एवं दुर्गा पूजा की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, पेड़ो की छटाई, स्ट्रीट लाइटों एवं सड़कों की मरम्मत सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

प्रयागराज 16 सितम्बर। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में दशहरा एवं दुर्गापूजा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन, कार्यदायी विभागों के अधिकारियों व दुर्गापूजा एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों से सम्बंधित कार्यों को समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने समितियों के पदाधिकारियों से आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत, नालियों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग की व्यवस्था सहित आदि व्यवस्थायें समय से कराये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु बनाये गये तालाबों की साफ-सफाई कराने के साथ ही स्वच्छ पानी भरवाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराने के साथ ही लटके जर्जर तारों की मरम्मत, खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने, रास्तों पर लटकते पेढ़ों की टहनियों की छटाई कराने तथा नगर निगम को स्ट्रीट लाइटो को सही कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकरी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से भ्रमण करके सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने एवं संवेदनशील स्थानों का भी अवश्य भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एम्बुलेंस एवं डॉक्टरों की टीम की उपलब्धता कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नगर निगम को छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।  

उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भ्रमण कर मेला मार्गों की कमियों को दूर कराये जाने के लिए कहा है। शहरी क्षेत्रों में नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज विभाग को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी गैर परम्परागत कार्य नहीं होगा। फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। यातायात की व्यवस्था, डायवर्जन तथा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। अपराध निरोधक, सिविल डिफेंस तथा अन्य सहयोगी विभाग के लोगो की शिफ्ट वाइस ड्यूटी लगायी जाये।

       इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सत्यम मिश्र, अपर नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारीगण, एसीपीगण सहित रामलीला एवं दुर्गापूजा कमेटी के पदाधिकारीगणों सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies