प्रयागराज: प्रयागराज में रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी प्रयागराज की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहित गुप्ता उर्फ लड्डू भुजवा है, जो प्रयागराज के चौखंडी, थाना कीडगंज क्षेत्र का रहने वाला है। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित के निर्देशन में ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी को यात्रियों से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने ट्रेनों में मौका पाकर यात्रियों के मोबाइल और सामान चोरी करने की बात कबूल की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में RPF पोस्ट प्रयागराज के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, सहायक उपनिरीक्षक उमेश कुमार सरोज, हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार सिंह के साथ-साथ GRP प्रयागराज के उपनिरीक्षक राजकुमार चौहान और उनकी टीम शामिल रही।
प्रयागराज में दो मुकदमे दर्ज पकड़े गए आरोपी के खिलाफ प्रयागराज में दो मुकदमे दर्ज कर उसे संबद्ध किया गया है। इनमें मुकदमा अपराध संख्या 213/2025 धारा 305 व 317(2) बीएनएस तथा मुकदमा अपराध संख्या 231/2025 धारा 303 व 317(2) बीएनएस शामिल हैं।
चोरी, लूट और धोखाधड़ी से जुड़े मुकदमे शामिल जांच में सामने आया है कि रोहित गुप्ता पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें जीआरपी प्रयागराज और थाना झूंसी में चोरी, लूट और धोखाधड़ी से जुड़े मुकदमे शामिल हैं। आरोपी पर 379, 392, 411, 419, 420 IPC और विपणन अधिनियम की धाराओं में भी केस दर्ज हो चुके हैं।
