मिर्जापुर: विकास खंड क्षेत्र के हिनौता गांव के पंचायत भवन में नशे में धुत होकर डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच हो रही है। मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षामित्र व अन्य से पूछताछ की तो एडीओ पंचायत ने प्रधान, पूर्व प्रधान, सचिव व पंचायत सहायक से पूछताछ की। इन चारों लोगों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। पूछताछ के समय ही बड़ी संख्या में पंचायत भवन पहुंचकर कुछ लोगों ने हंगामा किया । उनपर कर्मचारियों से अभद्रता करने का आरोप लगाया गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने खंड विकास अधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंगलवार को बीडीओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, ग्राम सचिव व पंचायत सहायक को नोटिस देकर तीन दिनों में जवाब देने का निर्देश दिया। एडीओ पंचायत धर्मेन्द्र दुबे ने बताया कि नोटिस जारी होने के बाद सभी लोग स्पष्टीकरण देने पंचायत कार्यालय पहुंचे । बाद में पहुंचे पंचायत सहायक के साथ कई लोग कार्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे और कर्मचारियों से अभद्रता की। मामला बिगड़ता देख एडीओ पंचायत ने संतनगर थाने पर फोन कर इसकी जानकारी दी। पर पुलिस ने मामला मड़िहान थाने का बताकर पहले तो अपना पल्ला झाड़ लिया। कुछ देर बाद जब तक पुलिस पहुंची तब तक लोग वहां से जा चुके थे।
होगी कार्रवाई
एडीओ पंचायत धर्मेन्द्र दुबे ने बताया कि हिनौता पंचायत भवन में पेय पदार्थ पीकर डांस करने के मामले में वर्तमान व पूर्व प्रधान, ग्राम सचिव पंचायत सहायक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है तीन दिनों में जवाब नही देने पर प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी ।
इसी घटना में शामिल शिक्षामित्र से मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने जांच की। मामला तूल पकड़ने पर पंचायत सहायक को धमकी मिलने का मामला सामने आ गया। पंचायत सहायक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में जान माल सुरक्षा की गुहार लगाया है।
मामला यह था कि एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें विकास खंड पटेहरा क्षेत्र के हिनौता पंचायत भवन में कुछ लोग नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को पंचायत भवन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय ने पहुंचकर ग्राम प्रधान, शिक्षा मित्र व ग्रामीणों का बयान दर्ज किए