प्रयागराज: बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में सरकारी गवाह बने भमोखर गांव निवासी नीरज शुक्ला ने रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित नीरज के अनुसार शुक्रवार को वह पुलिस सुरक्षा के साथ डीसीपी से मिलने शहर जा रहे थे। कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्रा बांध क्षेत्र के पास दो युवकों ने बाइक से उनका पीछा किया। लेकिन वह वहां से आगे बढ़ने में कामयाब रहे। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि इसके बाद बाइक सवार आरोपी उनके दुकान अतुल गारमेंट्स एवं महाकाल टेलीकॉम पर पहुंचे और छोटे भाई अतुल शुक्ला को गालियां देते हुए धमकाया कि पैसे और मोबाइल न दिए तो परिवार का अंजाम उमेश पाल जैसा होगा। गवाह नीरज शुक्ला ने हत्याकांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए शूटर के परिवार पर यह आरोप लगाया है। वहीं आरोपी के परिवार वाले थाने पहुंचकर बताया कि जबरन उनके परिवार को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि तहरीर की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।