![]() |
| Uttar Pradesh Kee Gaatha News |
गोंडा : ई-रिक्शा में बैठे सवारियों ने झगड़े के बाद चालक की गला कसकर की हत्या, झाड़ियों में शव फेक कर फरार हुऐ ।
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह उमरिया पावर हाउस के पीछे झाड़ियों में उसका शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
कुछ लोगों का कहना कि किराए को लेकर रिक्शा चालक और सवारियों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद सवारियों ने मिलकर ई रिक्शा चालक की गला घोंटकर हत्या कर दी ।
मृतक की पहचान उमरिया गांव निवासी संगम लाल उर्फ भोले (45 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, वह मंगलवार को ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह लोगों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से ई-रिक्शा और शराब की बोतलें बरामद कीं। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के दौरान आरोपियों से विवाद हुआ और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया।
मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
संगम लाल सात भाइयों में दूसरे नंबर पर था। लगभग 25 वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद पत्नी से अलगाव हो गया। वह भाइयों के साथ ही रहकर ई-रिक्शा चला कर जीवन यापन करता था।
