प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) गंगा बहुदेशीय सभागार बलिया में सेवा निवृत्त होमगार्ड हर्ष नारायण प्रसाद का सोमवार कि देर शाम, विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने रामचरित मानस की किताब व अंगवस्त्रम देकर ससम्मान विदाई किया। बताया जाता है कि हर्ष नारायण प्रसाद कम्पनी नगर बलिया। 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थें।जिनका विदाई सम्मान समारोह सोमवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार बलिया में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक कुमार राहुल एडीसी बलिया व संतोष कुमार गिरी जे ए बाबू के अध्यक्षता में सम्मान संपन्न हुआ।अतिथियों ने सेवा निवृत्त होमगार्ड के इमानदारी पुर्वक ड्युटी कि सराहन कि व अपने जवान का मुंह मिठा कराकर विदाई किया। कार्यक्रम का संचालक अशोक कुमार (मुंशी जी) रहे। विदाई सम्मान समारोह में निर्मल कुमार वर्मा,सदर नजीर सुमंत कुमार पांडे,आलोक कुमार भारती,राम प्रताप वर्मा,राज कमल सिंह,संजय कुमार सिंह(सहायक कंपनी कमांडर बैरिया) व नगर बलिया एवम जिला के समस्त जवान एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। उधर मनियर कम्पनी के होमगार्ड गुलाब चन्द्र राम के सेवा निवृत्त होने पर मंगलवार को थाना परिसर में विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित की गई पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने कन्धा से कन्धा मिलाकर चलने वाले अपने साथी को अंगबस्त्रम छड़ी कुछ नगद पैसे व मिठाई खिलाकर भाव पूर्ण विदाई की। विदाई समारोह के दौरान मौके पर पुलिस व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।