प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) ब्रह्ममाइन सती मंदिर रसड़ा पर कताई मिल श्रमिकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्रमिकों को 20 मई 2025 को यूपी स्टेट यार्न लिमिटेड कानपुर के प्रबंध निदेशक के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी गई।जिसमे रबाटाया की कताई मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि यूपी स्टेट यार्न लिमिटेड की चार उत्पादन इकाइयां प्रभावित हुई है। यह इकाइयां रसड़ा, मेजा,बांदा और जौनपुर में स्थित है। शासन द्वारा इन मिलों को बंद कर श्रमिकों पर स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति थोप दिया गया था। इसके विरोध में श्रमिक संगठनों ने अलग-अलग न्यायालय में शिकायत दर्ज कराया था जिसके परिणाम स्वरूप फैसला श्रमिक संगठनों के पक्ष में आया। शासन द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 2011 की ले ऑफ अवधि के लिए अनुग्रह धनराशि देने का आश्वासन दिया गया है। इसके तहत 1082 दिन की मजदूरी वेतन का 50% देने का वादा किया गया है। यह लाभ सभी स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों को समान रूप से दिया जाएगा।