प्रयागराज: श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के बीच कश्मीर की वादियों से गुजरती वंदे भारत एक्सप्रेस के तमाम वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल है। प्रयागराज के भी लोग इन वीडियो को पसंद करने के साथ शेयर भी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में प्रयागराज के लोगों को इस तरह के वीडियो शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि कश्मीर घाटी से प्रयागराज के सीधी रेल संपर्क की तैयारी शुरू हो गई है। प्रयागराज से ही लोग ट्रेन में बैठकर कश्मीर की वादियों का दीदार कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि संगम नगरी के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से उधमपुर के शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस का संचालन श्रीनगर तक बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर उत्तर मध्य रेलवे के साथ रेलवे बोर्ड में मंथन शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों ही पीएम मोदी ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद देश के बाकी अन्य हिस्सों से कश्मीर घाटी को जोड़ने पर मंथन शुरू हो गया है। जम्मू में उत्तर रेलवे का छठा रेल मंडल बनने के बाद अब सूबेदारगंज से शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस को श्रीनगर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके प्रस्तावित समय पर उत्तर रेलवे के साथ उत्तर मध्य रेलवे में मंथन भी चल रहा है।
उधमपुर एक्सप्रेस को मिलेगा एक और रेक, तभी होगा विस्तार
उधमपुर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को सूबेदारगंज से एवं वापसी में शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को संचालित होती है। अभी ट्रेन के एक रेक से ही इसका आवागमन हो रहा है। श्रीनगर तक चलाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे को एक और रेक की दरकार है। उसी के बाद इसका विस्तार होगा। वर्तमान में इस ट्रेन का यहां से इसका संचालन शाम 4.10 बजे हो रहा है।
चर्चा है कि इसे दोपहर 3.00 बजे यहां से चलाया जाएगा। निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए ट्रेन अगले दिन शाम चार बजे श्रीनगर पहुंच जाएगी। इसी तरह वापसी में श्रीनगर से इसका संचालन सुबह दस बजे किए जाने की तैयारी है जो अगले दिन सुबह 11.30 बजे सूबेदारगंज पहुंच जाएगी। हालांकि रेलवे की ओर से अभी अधिकृत रूप से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है।
इन स्टेशनों पर है उधमपुर का ठहराव
फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा जंक्शन, टूंडला जंक्शन, अलीगढ़ जंक्शन, खुर्जा जंक्शन, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियान, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी।
निकट भविष्य में श्रीनगर तक कुछ ट्रेनों का विस्तार तो होना है लेकिन वह कौन सी ट्रेनें होंगी उसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।