प्रयागराज: फूलपुर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए एक किन्नर ने जमकर हंगामा किया। कोतवाली तिराहे पर बीच सड़क खड़े होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। जिससे प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर काफी देर से तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब पुलिस ने केस दर्ज किया तो मामला शांत हुआ। प्रयागराज की रहने वाले किन्नर का आरोप है कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के आले मऊ गांव के रहने वाले एक युवक से शादी समारोह में बधाई कार्य के दौरान संपर्क हुआ तो धीरे-धीरे युवक ने उसके साथ गलत कार्य किया और वीडियो बना लिया जिसे वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार 3 वर्षों से उसे धमका कर गलत काम करता चला रहा है। आरोप है कि 10 जून को युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास से मोबाइल, 5 हजार रुपये नकद, मंगल सूत्र, अंगूठी समेत हजारों का सामान लेकर भाग निकला। किन्नर ने आरोप लगाया कि वह युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए पिछले 5 दिनों से कोतवाली का चक्कर लगा रही है, लेकिन फूलपुर पुलिस द्वारा उसकी सुनवाई नहीं की गई। जिससे परेशान होकर शाम करीब 4 बजे फूलपुर कोतवाली के सामने प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। कोतवाली के सामने किन्नर द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पुलिस को हुई तो उसे कोतवाली बुलाया और मुकदमा पंजीकृत कर लिया। किन्नर की तहरीर पर फूलपुर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।