प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना में दो युवकों को मनियर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक मनियर थाना परिसर में रील बनाकर वायरल किए थे।
गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन राजभर पुत्र अनिल राजभर उम्र 25 वर्ष एवं बबलु राजभर पुत्र सुभाष राजभर निवासीगण बिशुनपुरा थाना मनियर जनपद बलिया हैं। बताया जाता है कि युवकों पर आरोप है कि दोनों मिलकर थाना परिसर में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये थे। जिससे समाचार चैनलों/मीडिया न्यूज चलाया गया था। इसके उपरांत उपरोक्त दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 170 ,126, 135 बीएनएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान कर दिया गया। निरोधात्मक कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामकेर यादव,हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव,कांस्टेबल रितेश कुमार पांडेय रहे।