प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर क्षेत्र में उमस के साथ भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती के साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाने,मीटर रीडरों द्वारा गलत मीटर रीडिंग कर दो दो बार उपभोक्ताओं पर फर्जी बिल भेजने और आम लोगों पर बिजली विभाग द्वारा किये गए फर्जी मुकदमें के सवालों को लेकर आम चर्चा हो रही है। पत्रकार मिस आरती को प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि शनिवार कि देर शाम मनियर के स्थानीय परशुराम स्थान (मठ परिसर) में भाकपा माले,परिवर्तन यूथ,समाजवादी पार्टी,सेवा समिति के अलावा मनियर के बौद्धिक लोगों की बैठक की गई।
बैठक में चर्चा की गई कि बिजली विभाग के निजीकरण के कारण जनता पर बोझ बढ़ रहा है। और सरकार ने करीब 40 प्रतिशत की बिजली बिल बढ़ाने की तैयारी में जुटी है। इसी को देखते हुए बिजली विभाग के धांधली के खिलाफ सर्वदलीय बैठक में नेताओं ने एकजुट होकर लड़ने के लिए हुंकार भरी। तथा अगामी 24 जून को परशुराम स्थान पर विशाल विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। व 12 सदस्यों की टीम बनाई गई। इस मौके पर भाकपा माले नेता बसंत कुमार सिंह,जगदीश,अशोक राम,रामाकांत चौहान,शिवनारायण राय,धर्मेंद्र मणिक,महंत जी,रामेश्वर गोंड,मीटर सिंह,पिंटू वर्मा,टूनटुन मणिक,खालिक अहमद, पुरंजय शर्मा,फैयाज अहमद,बिनोद सिंह,अरविंद,राजू ,मकसूद आदि सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद रहें। संचालन बशिष्ठ राजभर ने किया।