प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सरकारी दस्तावेजों में फर्जी तरीके से मृत्यु घोषित महिला पहुची डीएम के सामने,रो रो कर कहने लगी "साहब... मैं अभी जिंदा हूं"। बलिया जिलाधिकारी के पास फरियाद लेकर पहुंची एक अधेड़ महिला ने रो रो कर अपना जिंदा होने का सबूत दिखाती गई।बताया जाता है कि महिला बैरिया क्षेत्र की रहने वाली है। वह माता पिता की इकलौती संतान है। बताया जाता है कि सारा संपति इस महिला के नाम से है। इस इकलौती वारिस अधेड़ महिला की संपति के लालच में आकर कुछ शरारती लोगों ने उन्हें सरकारी दस्तावेजों में मृत्यु घोषित करवा दिया। और उसकी पैतृक संपति पर कब्जा कर लिया है। डीएम बलिया ने पीड़ित महिला की फरियाद सुनने के बाद जांच के लिए दिए आदेश,उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद फ्रॉड करने वाले दोषियों को एफआईआर के साथ होगी कड़ी कार्यवाई।