सोनभद्र की लौह अयस्क की दो खदानो की नीलामी कार्यवाही पूर्ण ।
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

सोनभद्र की लौह अयस्क की दो खदानो की नीलामी कार्यवाही पूर्ण ।



लखनऊ: 18 जून 2025

सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद सोनभद्र की लौह अयस्क की दो खदानो की नीलामी कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण कर ली गयी है, इससे खनिज राजस्व मे बढ़ोत्तरी के साथ खनन आधारित रोजगार भी बड़ी संख्या मे लोगो को प्राप्त होगे। इस कार्यवाही के फलस्वरूप इन 02 खदानों में उपलब्ध लौह अयस्क के खनन से राज्य सरकार को लगभग रू0 6000 करोड़ का राजस्व प्राप्त होना आंकलित है,इसके अतिरिक्त जनपद सोनभद्र में खनन आधारित रोजगार भी प्राप्त होगा।

 माला श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य सचिव उ०प्र०शासन, मनोज कुमार सिंह द्वारा 21मार्च 2025 को जनपद सोनभद्र के 02 लौह अयस्क के ब्लाक बी-भरहरी व ब्लाक-सी शोभना-चकरिया को माइनिंग लीज पर आक्शन किये जाने हेतु एन०आई०टी०(निविदा आमन्त्रण सूचना)लान्च की गयी थी। तत्क्रम आक्शन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है, दोनों ब्लाक सफलतापूर्वक उच्च प्रिमियम की दर क्रमशः 93.91 प्रतिशत व 125.51 प्रतिशत की दर से गैलेन्ट इस्पात, गोरखपुर के पक्ष में आक्शन हुये हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies