प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव में सरजू नदी में डूबी प्रीति उर्फ हिमांशी यादव 13 वर्ष पुत्री शैलेंद्र यादव का शव घटना स्थल से करीब 10 मीटर की दूरी पर करीब 30 घंटे बाद पुलिस को मिला। तहसील पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रीति के शव के मिलने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बतातें चलें कि मंगलवार के दिन करीब 7:30 बजे सुबह प्रीति यादव उर्फ हिमांशी 13 वर्ष व नीक्की 12 वर्ष पुत्री शैलेंद्र यादव निवासी पुरुषोत्तम पट्टी तथा मनीषा यादव पुत्री सरल यादव निवासी चनुकी थाना सुखपुरा जनपद बलिया।बताया जाता है कि तीनों पुरुषोत्तम पट्टी सरजू नदी घाट पर स्नान करने गई थी। तीनों किशोरियां तैरते हुए गहरे पानी में चली गई। और डूबने लगी।वहां काम कर रहे मजदूरों ने निक्की एवं मनीषा को तो बचा लिया। परन्तु वहीं प्रीति का पता नहीं चल पाया। मौके पर मछुआरों ने डूबी हुई किशोरी की खोजबीन शुरू कर दिया। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। वह भी प्रयास किया लेकिन प्रीति का सुराग नहीं चल पाया। एसडीआरएफ लौट गई थी। अगले दिन बुधवार को करीब 12:00 बजे पुलिस के सर्च ऑपरेशन में प्रीति यादव का शव नदी के किनारे उतराया हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु बलिया भेज दिया।इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।