भारत-पाक के बीच भले ही युद्धविराम हो गया हो, लेकिन जिला पुलिस की चौकसी बरकार है। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में 35 सुरक्षा मोर्चे स्थापित किए जा रहे हैं। इन सभी पर सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
यह किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे। पुलिस अफसरों ने बताया कि इन सुरक्षा मोर्चों पर तैनात जवानों को आधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है। साथ ही उन्हें बॉडी वॉर्न कैमरे भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही वह हैंडहेल्ड सेट के जरिये वायरलेस संचार प्रणाली से भी जुड़े रहेंगे। इससे वह सीधे कंट्रोल रूम से भी जुड़े होंगे। पुलिस अफसरों का कहना है कि यह तैयारी जनता में सुरक्षा का भाव बनाए रखने और किसी भी प्रकार की सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए की जा रही है। मोर्चों पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया जाएगा कि वह सतर्कता बनाए रखें। संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करें।
यह होंगी विशेषताएं
35 सुरक्षा मोर्चों की स्थापना शहर के भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील क्षेत्रों में की जा रही है।
हर मोर्चे पर तैनात होंगे पांच-छह सशस्त्र पुलिसकर्मी, जिनके पास अत्याधुनिक हथियार और उपकरण होंगे।
जवानों को पहनने वाले कैमरे दिए जा रहे हैं।
वायरलेस संचार प्रणाली के माध्यम से इन मोर्चों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।
प्रयागराज में हम पूरी तरह सतर्क हैं। 35 मोर्चे बनाए जा रहे हैं। इन पर तैनात बलों को तकनीकी और सामरिक रूप से सशक्त किया जा रहा है, ताकि हर स्थिति का तत्काल जवाब दिया जा सके।