प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) शिक्षा क्षेत्र नगरा अंतर्गत ग्राम सभा सुल्तानपुर के माही हाई स्कूल सुल्तानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीयों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तहसील पत्रकार अब्दुल रहमान ने वरिष्ठ पत्रकार सैयद सेराज अहमद को बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर बनाकर आतंकवाद और ज़ालिम आतंकवादियों के खिलाफ कठोर निंदा की गई। कुछ छात्रों ने श्रद्धांजलि सभा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमे मंटू,सूर्या,शिव शंकर,रानी,ब्यूटी,रागनी, सिद्धि,आराध्या,सौम्या,ताहा,अर्श, संध्या और नमन सिंह आदि के नाम शामिल हैं। निर्दोष शहीद भारतीयों की घटना से विद्यालय के समस्त छात्रों की आंखें नम थीं। विद्यालय के प्रबंधक खुर्शीद आलम ने इस घटना की कठोर निंदा की है। प्रधानाचार्य सेराज अहमद व उप प्रधानाचार्य रवि कुमार ने भी पहलगाम में शहीद हुए भारतीयों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से आतंकवाद और आतंकियों को जड़ से खत्म करने की अपील की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ आदित्य कुमार अंशु जी उपस्थित रहे। उन्होंने इस घटना की कड़ी निन्दा की। इस मौके पर प्रबंधक खुर्शीद आलम,अजय सिंह,शमशाद,भारत यादव,नन्हे लाल,अशरफ,ईदू अंसारी,रवि कुमार,शक्ति,अभिषेक,मधु,गुलशन,आरती आदि गणमान्य उपस्थित रहे।