प्रयागराज:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, आईजीआरएस एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आईजीआरएस, सीएम डैशबोर्ड में खराब प्रदर्शन वाले अधिकारियों के विरूद्ध शासन में प्रेषित की जायेगी प्रतिकूल प्रविष्टि
जिलाधिकारी ने दैनिक विद्युत आपूर्ति घण्टे-शहरी में ई-श्रेणी होने पर अधिशासी अभियंता विद्युत एवं फैमिली आईडी बनाने में खराब प्रगति पाये जाने एवं डी-श्रेणी होने पर सभी सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के दिए निर्देश
सभी अधिकारी निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार ही आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें
बी, सी, डी व ई कटेगरी से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को रैकिंग में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए
---------------------------------------------
प्रयागराज 19 मई, 2025।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, आईजीआरएस, निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, निर्माणाधीन परियोजनाओं का समय से पूर्ण होना एवं सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी पात्र लाभार्थिंयों को योजनाओं का लाभ मिल सके, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस, सीएम डैशबोर्ड में जिस अधिकारी का प्रदर्शन खराब होगा, तो उसका वेतन अवरूद्ध करने के बजाय सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध शासन में प्रतिकूल प्रविष्टि प्रेषित की जायेगी। यदि फिर भी कार्यशैली में सुधार नहीं पाया जाता है तो सम्बंधित अधिकारी के निलम्बन एवं वेतन वृद्धि अवरूद्ध किये जाने की कार्यवाही भी करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इन प्राथमिकता वाले बिंदुओं की मानीटरिंग वरिष्ठ अधिकारी स्वयं करें और अपनी निगरानी में ही फीडिंग का कार्य करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार ही उनका निस्तारण किया जाना सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। सभी सम्बंधित अधिकारियों को पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की प्रतिदिन स्वयं समीक्षा करने एवं निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से बातचीत करके फीडबैक भी लेनेे के निर्देश दिए है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए दैनिक विद्युत आपूर्ति घण्टे-शहरी में ई-श्रेणी होने पर अधिशासी अभियंता विद्युत को प्रतिकूल प्रविष्टि, फैमिली आईडी बनाने में खराब प्रगति पाये जाने व डी-श्रेणी होने पर सभी सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश एवं पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में खराब प्रगति पर पीओ नेडा व जिला पंचायतराज अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में खराब प्रगति पर चेतावनी दी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिन योजनाओं में बी, सी, डी, व ई श्रेणी प्रदर्शन हो रहा है, उनसे सम्बंधित अधिकारियों से निम्न श्रेणी का प्रदर्शन होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी को चेतावनी देते हुए श्रेणी में सुधार लाते हुए अगले माह उन्हें ए प्लस अथवा ए श्रेणी में लाये अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री ए0के0 तिवारी, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागोें के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------------------------------------
*जिला सूचना कार्यालय प्रयागराज द्वारा जारी*