वाराणसी के कई इलाकों में स्प्रिंकलर से छिड़काव, हवा की सेहत हुई थोड़ी दुरुस्त; औसत AQI 92,गर्मी से भी लोगों को थोड़ी राहत मिली।
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

वाराणसी के कई इलाकों में स्प्रिंकलर से छिड़काव, हवा की सेहत हुई थोड़ी दुरुस्त; औसत AQI 92,गर्मी से भी लोगों को थोड़ी राहत मिली।



 वाराणसी 16/05/2025: 24 घंटे तक यलो जोन में रहने के बाद बनारस की हवा फिर से सेहतमंद हो गई है। हवा की गुणवत्ता काे सुधारने के लिए प्रभावित इलाकों में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। बनारस का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 92 दर्ज किया गया। वहीं पूरे शहर की हवा की गुणवत्ता का स्तर भी इलाकेवार ग्रीन जोन में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार औसत एक्यूआई 92 दर्ज किया गया। अर्दली बाजार का एक्यूआई 87, भेलूपुर का 97, बीएचयू का 91 और मलदहिया का एक्यूआई 91 दर्ज किया। नगर निगम की ओर से हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए शहर के प्रदूषित इलाकों में स्प्रिंक्लर से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। भेलूपुर में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 123, कार्बन की अधिकतम मात्रा 62 और सल्फर आक्साइड की अधिकतम मात्रा 41 रही। मलदहिया में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 125, कार्बन की अधिकतम मात्रा 37 और सल्फर आक्साइड की अधिकतम मात्रा 38 थी। 

बुधवार को बनारस शहर की वायु गुणवत्ता का आंकड़ा यलो जोन में पहुंच गया था। सबसे अधिक प्रदूषित इलाका अर्दली बाजार का रहा और अधिकतम एक्यूआई 120 दर्ज किया गया। अर्दली बाजार में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 405, नाइट्रोजन आक्साइड की अधिकतम मात्रा 136 रही।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्प्रिंकलर से छिड़काव

गर्मी को ध्यान में रखकर नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख इलाकों में स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। न केवल आसपास की पेड़ों की पत्तियों पर पानी का छिड़काव किया जा रही है, बल्कि सड़कों को भी गीला किया जा रहा है ताकि अधिक तापमान से लोगों को राहत मिले।

आठों जोन के भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्प्रिंकलर युक्त वाहन में पानी भरा जा रहा है। इसके अलावा टंकी के पीछे छोटे-छोटे छेद करके पाइप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कराने में बार बार टैंकर भरने की समस्या नहीं आती है। 

गुरुवार को सिगरा, महमूरगंज, विश्वेश्वरगंज, जैतपुरा, कच्चीबाग, बलुआबीर आदि क्षेत्रों में स्प्रिंकलर लगे वाहन से पानी का छिड़काव कराया गया। अधिक गर्मी पड़ने पर स्प्रिंकलर की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies