लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में लखनऊ का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। इस बार प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ शीर्ष 10 में स्थान तक नहीं बना पाया। हाईस्कूल में जिले का 16वां और इंटर में 48वां स्थान रहा। कुल 1,03,778 विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी। इनमें से 90,371 विद्यार्थी पास हुए, जबकि 12,803 छात्र-छात्राएं फेल हो गए।
हाईस्कूल परीक्षा में जिले का परिणाम 92.78 प्रतिशत रहा। वहीं इंटरमीडिएट में परिणाम 81.17 प्रतिशत दर्ज किया गया। हाई स्कूल में इस वर्ष कुल 53,832 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 51,080 ने परीक्षा दी। इनमें 47,393 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि 3,687 विद्यार्थी फेल हो गए हैं।
वहीं, इंटरमीडिएट में 49,950 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 48,407 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 39,291 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, 9,116 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। लखनऊ में 126 केंद्रों के साथ एक आदर्श कारागार केंद्र पर यूपी बोर्ड परीक्षा कराई गई थी। कारागार केंद्र में हाईस्कूल में आठ व इंटर में चार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सभी पास हैं। कुल परीक्षार्थियों में 1,01,581 नियमित और 2,197 निजी शामिल हैं।
हाईस्कूल में पंजीकरण
वर्ग नियमित निजी
कुल परीक्षार्थी 53,495 436
लड़के 26,744 304
लड़कियां 26,751 132
इंटरमीडिएट में पंजीकरण
वर्ग नियमित निजी
कुल परीक्षार्थी 48,086 1,761
लड़के 23,562 962
लड़कियां 24,524 799