प्रयागराज: हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान“ विषयक संविधान पर आधारित सेमिनार/व्याख्यान का किया गया आयोजन
आज दिनांक 25 अप्रैल, 2025 को “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान“ भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित 15 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत संविधान पर आधारित एक दिवसीय सेमिनार/व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) प्रयागराज एवं हिन्दुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान् में हिन्दुस्तानी एकेडमी परिसर कंपनी बाग परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा0 न्यायमूर्ति श्री सुधीर नारायण अग्रवाल, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि हमारे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी विद्वान थे, पुस्तक प्रेमी थे, उस समय उनके व्यक्तिगत पुस्तकालय में पचास हजार पुस्तके थीं उस समय पूरे भारत में उनके सामान विद्वान कोई नहीं था इस प्रकार की मेधा संपन्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी के द्वारा संकलित संविधान पूरे भारत के लिए समादरणीय हैl
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं में श्री लेखराज सिंह पटेल, अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने संविधान के बारे में बताया कि संविधान हमारे जीने का अधिकार है। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को देश की आजादी का सच्चा सपूत बताया l
इसी प्रकार श्री शरद चन्द्र सिंह, अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी महामानव थे, क्योंकि उन्होंने आजीवन मानव उत्थान के लिए कार्य किया l श्री मनोज कुमार साकेत, अधिवक्ता उच्च न्यायालय ने कहा कि भारतीय संविधान सर्वोत्कृष्ट है क्योंकि इसमें सर्व समाज के हित की बात कही गयी है, श्री अंकित पाठक सहायक आचार्य ईश्वर शरण डिग्री कालेज, प्रयागराज ने संविधान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान की पुस्तक पर भगवान श्रीरामचंद्र जी का चित्र है इसका कारण यह है कि राम सबके थे इसी से सिद्ध होता है कि संविधान भी सभी का है l
कार्यक्रम का संचालन डॉ हरेंद्र नारायण सिंह के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक(संस्कृति विभाग) द्वारा तथा श्री गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर गोपाल जी पांडे प्रशासनिक अधिकारी हिंदुस्तानी अकादमी, रविंद्र कुशवाहा सदस्य ललित कला अकादमी, आलोक सिंह अधिवक्ता, डॉ अब्दुल कादिर उप प्रधानाचार्य जीआईसी, श्री हंसराज जी उप प्रधानाचार्य जीआईसी, श्री वीरेंद्र सिंह, डा0 अंगद पटेल, यज्ञ नारायण सिंह पटेल, संस्कृति विभाग की डा0 शाकिरा तलत, विकास यादव, रोशन लाल, अजय कुमार मौर्य, मो0 शफीक, शुभम कुमार, अभिषेक कुमार सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।