प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)"राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत" के जनपद बलिया इकाई के चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल दिन रविवार को होना है।उक्त जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर सिंह व जिला प्रभारी अमरनाथ चौरसिया ने समस्त कलमकारों को अवगत कराया है कि जिला में सभी पदाधिकारियों का"शपथ ग्रहण" का आयोजन होने का निर्णय लिया गया। सामूहिक निर्णय पर, दिनांक 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि"शपथ ग्रहण" के स्थल की सूचना सभी को दो तीन दिन के अंदर दे दी जाएगी।वहीं,राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के बलिया जिला इकाई कैप कार्यालय धरहरा में जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर सिंह जी,जिला सह संयोजक दुर्गेश शर्मा जी और सिकंदरपुर तहसील की महिला बिंग अध्यक्ष-सकीना खातून जी के साथ, संस्थान के विस्तार के संदर्भ में विचार/ विमर्श किया गया।उक्त जानकारी संस्थान के जिला सचिव अनुज कुमार यादव (सुरेन्द्र यादव) ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को दिया है।