सास-दामाद की लव स्टोरी में नई मुसीबत : गांव वाले उतरे विरोध में... महिलाओं ने खोला मोर्चा, अब एक ही रास्ता
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

सास-दामाद की लव स्टोरी में नई मुसीबत : गांव वाले उतरे विरोध में... महिलाओं ने खोला मोर्चा, अब एक ही रास्ता

 

होने वाले दामाद संग गई सास सपना का राहुल के परिवार द्वारा तिरस्कार किए जाने के बाद अब गांव में नहीं घुसने देने का ऐलान किया गया है। ग्रामीणों ने साफ-साफ कह दिया है कि जब परिवार ने रखने से इन्कार कर दिया तो अब गांव में भी कोई उसे पनाह नहीं देगा। महिलाएं भी उनके विरोध में उतर आई हैं। इधर, दोनों जल्द शादी करने की बात कहकर दोस्तों संग बाइक से गायब हो गए।

मडराक के गांव मनोहरपुर कायस्थ के जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों के गांव मछरिया निवासी राहुल से तय कर दी थी। 16 अप्रैल को बरात आनी थी। इससे पहले जितेंद्र की पत्नी सपना के प्रेम संबंध होने वाले दामाद राहुल से हो गए। दोनों 6 अप्रैल को घर से निकल गए। दोनों बुधवार को दादों थाने पहुंच गए। यहां आकर बताया कि दोनों अपनी मर्जी से गए थे। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसिलिंग के बाद महिला राहुल संग जाने की जिद पर अड़ी रही। शुक्रवार शाम उसे राहुल के सुपुर्द कर दिया। परिवार के सदस्यों के साथ राहुल रात में सपना को अपने गांव लेकर पहुंचा लेकिन पिता ने सपना को स्वीकारने से इन्कार कर दिया। इसके बाद रात उन्होंने गांव में पड़ोसी के घर में बिताई। सुबह एक दोस्त की मदद से राहुल व सपना कहीं निकल गए।

राहुल के पिता होरीलाल का कहना है जिस बेटे ने समाज में इज्जत को बट्टा लगाया है, उसका चेहरा तक देखना पसंद नहीं। उसे अब घर में जगह नहीं मिलेगी। पिता के इस बयान पर ग्रामीणों ने भी किसी तरह की मदद या शरण न देने का ऐलान कर दिया। राहुल के पिता व प्रधान पुत्र को मिली धमकी, दी तहरीर

राहुल के पिता व मामले में सहयोग कर रहे गांव के प्रधान के पुत्र को धमकियां मिल रही हैं। दोनों को शुक्रवार देर शाम अज्ञात नंबर से अलग-अलग कॉल आए। कॉल करने वाले ने कहा कि वे उनके परिवार के सदस्यों को उठा ले जाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies