कानपुर-लखनऊ ट्रेन रूट कल से होगा बहाल, गंगापुल की मरम्मत के चलते 20 मार्च से था मेगाब्लॉक
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

कानपुर-लखनऊ ट्रेन रूट कल से होगा बहाल, गंगापुल की मरम्मत के चलते 20 मार्च से था मेगाब्लॉक

 


गंगा रेलवे पुल पर ट्रैक की मरम्मत के कारण 20 मार्च से बंद लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग का अप ट्रैक 29 अप्रैल से खुल जाएगा। पहले दिन झांसी इंटरसिटी, झांसी पैसेंजर, रायबरेली पैसेंजर, बालामऊ पैसेंजर, मेमू सहित छह जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। कानपुर से लखनऊ रूट के करीब दस हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं निरस्त चल रहीं अप-डाउन की 13 ट्रेनें अगले दिन तीस अप्रैल से चलेंगी। गंगाघाट पुल बायां किनारा (गंगापुल) के अप ट्रैक (लखनऊ से कानपुर जाने वाला ट्रैक) की मरम्मत के लिए रेलवे बोर्ड स्वीकृति के बाद 20 मार्च से 30 अप्रैल तक, 42 दिन का मेगा ब्लॉक लागू किया गया था। पुराने स्लीपर हटाकर एच बीम टाइप के नए चैनल स्लीपर लगाए गए हैं। रेलवे ने निर्धारित समय से एक दिन पहले ही काम पूरा कर लेने की जानकारी दी है। लखनऊ मंडल डीआरएम कार्यालय दी गई सूचना के अनुसार 29 अप्रैल से लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली 64204 मेमू पैसेंजर ट्रेन, 11109-11110 लखनऊ-झांसी इंटसिटी, 51813-51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर, 54153-54154 कानपुर-रायबरेली पैसेंजर, 54325-5326 कानपुर-सीतापुर पैसेंजर, 54335-54336 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि ट्रैक मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है। जो कुछ बचा है 28 अप्रैल शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। 29 से ट्रेनों का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो जाएगा।

प्रतिदिन 30 रेलवे कर्मियों ने 328 घंटे में बदले 1706 स्लीपर

गंगा नदी रेलवे पुल के ट्रैक के स्लीपर बदलने के काम में प्रतिदिन 30 रेल कर्मियों को लगाया गया। इस काम के लिए रोजाना 30 रेलवे कर्मियों 328 घंटे में 857 मीटर लंबे पुल पर 1706 स्लीपर बदलने का काम पूरा किया है। हालांकि पहले 15 किलोमीटर प्रति घंटा, अगले दिन 30 किमी और फिर 45 किमी प्रतिघंटा की गति से ट्रेनों का संचालन होगा। डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि इंजीनियरों की देखरेख और कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा रहा कि निर्धारित समय से पहले ही काम पूरा हो गया। उन्होंने पूरी टीम की प्रशंसा भी की थी।

20 मार्च से इन ट्रेनों का बदला था रूट

19410 साबरमती एक्सप्रेस

22922 अंत्योदय एक्सप्रेस

22921 गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस

02569 न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल

02564 बरौनी क्लोन स्पेशल

02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल

20921 बांद्रा- लखनऊ सप्ताहिक सुपरफास्ट

20922 लखनऊ - बांद्रा सप्ताहिक सुरपरफास्ट

19670 उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस

19669 पाटलीपुत्र हमसफर एक्सप्रेस

12179 आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस

12180 लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस

ये ट्रेने हुई थीं रद्द

14123 व 14124 कानपुर इंटरसिटी एक्सरप्रेस

11109 व 11110 लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस

51813 व 51814 लखनऊ झांसी पैसेंजर

54101 व 54102 प्रयागराज पैसेंजर

54153 व 54154 रायबरेली पैसेंजर

54325 व 54326 स्पेशल कानपुर-सीतापुर पैसेंजर

54335 व 54336 बालामऊ पैसेंजर

55346 कासगंज पैसेंजर

64203 व 64204 मेमू पैसेंजर

12571 गोरखपुर सुपरफास्ट

12595 गोरखपुर एक्सप्रेस

22539 मऊ सुपरफास्ट

22411 व 22412 अरुणांचल सुपरफास्ट

12003 शताब्दी एक्सप्रेस

15025 मऊ एक्सप्रेस

15557 दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस

15705 चंपारण एक्सप्रेस

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies