गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
एक तरफ यूपी सरकार भुंमाफिया को धूल मे मिलाने कि बात करती हैं ये सब केवल कागजो तक सिमित रहता है जो सच्चाई से परे है इस तरह से प्रदेश मे आये दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला आया है उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिला का मामला है,गोण्डा जिला के ग्राम लोहसा परगना पहाड़ापुर तहसील करनैलगंज। प्रार्थी पटटर मिश्रा ने आरोप लगाया है कि चारागाह कि भूमि स्थित जमीन ग्राम लोहसा जिसका गाटा संख्या 89- 4/0.4110 जो सतीश चंद्र मिश्रा आदि के द्वारा चारागाह की संपत्ति पर अवैध रूप से दबंग व राजनीतिक तरीके से कब्जा कर रखे है जिसका आदेश हाई कोर्ट से खाली करवाने के लिए आया था लेकिन राजनीतिक पावर व कुछ क्षेत्रीय नेताओं के वजह से कब्जा कर रखे है विपक्षीगण सतीश चंद्र मिश्रा आदि के द्वारा चरागाह व तालाब की भूमि अवैध रूप से कब्जा कर रखें गाटा संख्या 89 4/0.4110 ग्राम लोहसा में स्थित प्रार्थी ने प्रशासन से न्याय कि गुहार लगाई हैं