लखनऊ के बिजनौर में शुक्रवार रात तिलक समारोह में एक युवक ने रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मामले में लड़की पक्ष से आए पारा के चुन्नू खेड़ा निवासी बसपा से पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमित यादव 26 के गोली लग गई। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया है। अनूप खेड़ा निवासी राजकुमार यादव के बेटे आकाश का शुक्रवार को तिलक था। रात करीब दस बजे तिलक चढ़ने के दौरान एक युवक ने रिवॉल्वर से ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू का दी। एक गोली लड़की के चचेरे भाई अमित यादव के बाएं कंधे पर लगी। अमित को गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमित यादव चुन्नू खेड़ा से पूर्व पार्षद प्रत्याशी भी रहे हैं। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा और एसीपी कृष्णानगर विकास कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर के मुताबिक घरवालों से तहरीर मांगी गई है। केस दर्ज किया जाएगा। उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया।