पाकिस्तान ने बंद किया अपना एयरस्पेस, दुबई सहित खाड़ी देशों के विमानों का समय बढ़ा; इन उड़ानों पर हुआ असर
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

पाकिस्तान ने बंद किया अपना एयरस्पेस, दुबई सहित खाड़ी देशों के विमानों का समय बढ़ा; इन उड़ानों पर हुआ असर

 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। साऊदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों में आने-जाने वाली आठ फ्लाइटों का समय 40-40 मिनट बढ़ा है। पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को भारतीय कैरियर के लिए बंद कर दिया है। ऐसे में इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइटों पर इसका असर पड़ेगा। पाकिस्तान ने भारत आने वाली विदेशी एयरलाइंस पर यह प्रतिबंध लागू नहीं किया। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार सलाम एयर, फ्लाइनास, फ्लाईदुबई, एत्तेहाद या सउदिया एयरलाइंस के किसी विमान को लंबा चक्कर लगाकर भारत नहीं आना होगा। साऊदी अरब और आसपास आने जाने वाली फ्लाइटें पाकिस्तान के कराची व अन्य शहरों के ऊपर से आती हैं। यह रास्ता छोटा होने की वजह से समय कम लगता है। इसका असर रोजाना 1400 से 1500 यात्रियों पर पड़ेगा जो भारतीय एयरलाइंस से खाड़ी देशों के लिए अन्तरराष्ट्रीय यात्रा करेंगे। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार उच्च स्तर पर शॉर्टकट रूट तलाशे जा रहे हैं ताकि फ्लाइट की टाइमिंग को कम किया जा सके। इन उड़ानों पर असर

एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ- यूएई के दुबई के बीच आईएक्स 193 और आईएक्स 194 संचालित हो रही है। इसी तरह इंडिगो की लखनऊ से अबूधाबी के बीच 6ई 1415 और 6ई 11416 संचालित हो रही है। लखनऊ से दम्माम के बीच 6ई 6097 और 6ई 98 संचालित हो रही है। इसी तरह लखनऊ से शारजाह के बीच 6ई 1424 और 6ई 1423 का संचालन हो रहा है। अब इन सभी उड़ानों को समुद्र के ऊपर से भारत की धरती तक आना होगा। इसके बाद ये फ्लाइटें अपना रास्ता बदलेंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies