करछना में दलित युवक को गेहूं के बोझ में जिंदा जलाया, गांव में पुलिस फोर्स तैनात
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

करछना में दलित युवक को गेहूं के बोझ में जिंदा जलाया, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

 


करछना,प्रयागराज: इस समय अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर के बाद अब प्रयागराज कमिश्नरेट के यमुनानगर के एक गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक को गेहूं के बोझ में जिंदा जलाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या कर शव को जलाया गया। 

पूरा मामला करछना थाना अंतर्गत भुंडा चौकी क्षेत्र के इसौटा गांव का है। जहां रविवार की सुबह गांव के बाहर बगीचे में ग्रामीणों ने एक अधजला शव देखा। पूरे गांव में यह बात आग की तरफ फैल गई। मौके पर पहुंचे गांव के ही अशोक कुमार ने मृतक को अपना पुत्र देवी शंकर बताया।

 सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरना शुरू किया, लेकिन परिजन और गांववालों ने शव को मौके से नहीं उठने दिया। वह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए उच्चाधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गांव का ही 30 वर्षीय युवक देवी शंकर था। घटनास्थल से 400 मीटर की दूरी पर उसका घर है। 

परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों के ऊपर आरोप लगाया है। मृतक के पिता अशोक कुमार की तहरीर पर गांव के ही लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि इसौटा गांव में रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे ग्रामीण खेत काटने के लिए जा रहे थे। गांव के सामने बगीचे में अधजला शव देखा। सूचना पर थाना प्रभारी और भुंडा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हत्या की सूचना पर थोड़ी देर में मृतक के रिश्तेदार और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गए। मौके पर एसीपी करछना वरुण कुमार, एसडीएम करछना तपन मिश्रा, थाना प्रभारी नैनी, औद्योगिक, कौंधियारा सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची। फोरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई।

 मृतक के पिता अशोक कुमार ने गांव के ही लोगों के ऊपर हत्या का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार की रात आठ बजे आरोपी उनके बेटे को अपने खेत में गेहूं का बोझ बंधाने के लिए ले गए थे। जहां उसकी हत्या करने के बाद जलाया गया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने के चार घंटे बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जाने दिया। करछना पुलिस ने गांव के ही दिलीप सिंह, अजय सिंह, विनय सिंह, मनोज सिंह, सोनू सिंह, शेखर, मोहित और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी दिलीप उर्फ छोट्टन फरार है। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता था। वह मजदूरी का काम करता था। उसकी एक बेटी काजल और दो बेटे सूरज और आकाश हैं। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। मामले में घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। 

पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को मौके से उठाया है। मामला दलित जाति की हत्या से जुड़ा हुआ है। थोड़ी देर में सूचना मिलने पर दलित नेताओं का जमावड़ा गांव में लगने लगा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies