प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर (मठिया) और निपानिया गांव के मध्य लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जल कर हुई खाक।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मनियर अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर मठिया और निपानिया गांव के मध्य मौजा मे शनिवार की शाम लगभग 4.20 बजे, गेहूं की फसल में आग लग गई।देखते देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया।यह देख चंदायर गांव के युवाओं ने अपनी साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए,पेड़ की टहनियां तोड़ कर आग को बुझाने में कामयाब हो गए।परन्तु आग की लपटे तेज होने के कारण तबतक लगभग 25 किसानों के 50 बीघा से ऊपर गेहूं की फसल जल कर स्वाहा हो गया। और ग्राम निपानिया स्थित रिहायशी झोपड़ियां जल कर खाक हो गई।जिसमे रखा लाखों का सामान जल कर राख बन गया।कुछ लोगों का कहना हैं कि खेत में गेहूं का भूसा बना रहे, ग्राम निपानिया निवासी सहदेव यादव के ट्रैक्टर के पहिया का बॉल/बेयरिंग से निकली चिंगारी,गेहूं के फसल के लिए शापित हो गया और उससे निकली चिंगारी आग का गोला बन गया। जिससे ट्रैक्टर भी आग की चपेट मे आ गया। और देखते ही देखते ट्रैक्टर धूं धूं कर जलने लगा। बताया जाता है कि लोगों द्वारा ट्रैक्टर के चारों चक्के के टायर में लगी भीषण आग को बुझाने में असफल रहे। देखते देखते पूरा ट्रैक्टर बुरी तरह से आग के आगोश मे समा गया। बताया जाता है कि आग की लपटे तेज होने के कारण चिंगारी दूर दूर जा कर गिरती थीं।जिस कारण ग्राम निपानिया स्थित गेहूं की फसल के साथ ही अनेकों रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गई।जिसमे रखा रोज मर्रा उपयोग की वस्तुएं जल कर खाक बन गई।
कुछ लोगों का कहना है कि ग्राम चंदायर निवासी संभारु चौधरी के खेत में ट्रैक्टर द्वारा भूसा निकालने का काम चल रहा था इसी बीच ट्रैक्टर के पहिया के बॉल/ बेयरिंग से धुंआ के साथ चिंगारी निकलने लगी।जो तीव्र पछुवा हवा के कारण पास स्थित गेहूं के फसल मे आग जा लग गई।जो धूं धूं कर जलते हुए आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिससे लगभग 25 से अधिक किसानों के गेहूं की लगभग 50 से ज्यादा बीघा फसलों और रिहायशी झोपड़ियां को आग ने अपने लपेटे मे ले लिया।
समाचार लिखे जाने तक आग कैसे लगी इसका पुख्ता ख़बर नहीं मिल पाया है।